Audi q5 India price, Spec, features पुराने ऑडी Q5 से फेसलिफ्टेड में क्या है खास, क्या है नया इस आर्टिकल हम जरिये रीव्यू करेंगे -Win wheels car review by Ram Giri में आपका स्वगत है ।
Bs6 की वजह से ऑडी ने अपनी पुराणी कार Q5 को इंडियन मार्किट के लिए कुछ नए और अपडेटेड फीचर को ऐड करने का पैसला लिया था, लेकिन पेन्डामिक के वजहसे ऑडी क्यू फेस लिफ्ट के लांच में देर ही गयी है , लेकिन कोई बात नहीं जैसे कहावत है देर आये पर दुरुस्त आये, ऑडी कुछ नए महत्वपूर्ण बदलाव के बाद अपने Q5 फेस लिफ्टेड को नवंबर 2021 को लांच करने जा रही है, बिना देर किये अब हम देखेंगे क्या है इस कार में नया क्या है पुराण।
रीनॉल्ट जेओ इलेक्ट्रिक कार जो एक चार्ज दे 300KM तक का माइलेज
Audi q5 फेसलिफ्टेड का Exterior India price
सबसे पहले इस कार को देखते ही आपका ध्यान खींचने वाला 8 कोणी वाला ( अष्टकोण ) बड़ा सा ग्रिल जो हनी कोन शेप और वर्टिकल लाइन जैसे दो डिज़ाइन में अबलाबले होंगे, Quattro नेम प्लेट जो ग्रिल के लुक को और बेहतर बनाता है, ग्रिल क्रोम और mat ब्लैक जैसे दो ओप्तिओंस में फिनिशनिंग दिया गया है । वैसे फ्रंट फेसीआ में बोहत सरे चेंज किया गया है ,Audi के शानदार मैट्रिक्स LED जो बढ़िया एनिमेशन क सात आता है जो बोहति ही यूनिक है, मैट्रिक्स LED 3 ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। ऑटो रेन सेंसिंग व्हाईपर्स के साथ फ्रंट हेड लैंप वॉशर भी है जो कार के हेड लैंप को वाश करते है ।
बढ़िया फ्रंट बुम्बर म्याट black और क्रोम फिनिश में बनाया गया है , फ्रंट सेंसर्स और शानदार फोग लैंप हाउसिंग के साथ स्किड प्लेट भी है जो दो ऑप्शन के साथ आता है, 19″ स्टार डिज़ाइन वाले अलोय व्हील जो कुछ ओल्ड डिज़ाइन के ही लगते पर बॉडी शार्प लाइन जो बोहत अच्छे है। ऑटो फोल्डिंग heated RV- मिरर , शाइनी विंडोज फ्रेम जो क्रोम और बॉडी कलर्स में अवेलबल होंगे और पिल्लर बोर्डेर म्याट ब्लैक कलर में फिनिश दिया गया है, नए डिज़ाइन वाले बॉडी कलर डोर हैंडल, दोनों व्हील आर्च के बीच में नीचे की तरफ क्रोम फिनिश किया गया एक बड़ा स्ट्रिप जो गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस को एनहान्स करता है।
इसे भी पड़े:Tata car new model-Punch-Check safety,Price-car review by Ram Giri
कार की पीछे के तरफ, री- डिज़ाइन किये गए टेल गेट, नए टेल लैंप जो हर बार ऑडी कुछ नए कुछ नए बदलाव लाती है और इस बार भी ऑडी ने Q5 फेसलिफ्ट में भी कुछ अमेजिंग बदलाव लाये है, जिसमे बढ़िया एनिमेशन जोड़ा है लीविंग होम और कमिंग होम एनीमेशन है आउट इस टेल लाइट भी ऑप्शन हिन्ज जो कस्टमर डिमांड पर पेश किया जायेगा।
Q5 का Engine
पुराने Q5 को कंपेर करें तो नयी Q5 फेसलिफ्टेड में 2.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल TFSI-Quattro AWD(All-wheel-Drive) सिस्टम, 1984cc का इंजन है जो 247 बीएचपी और 370 एनएम का पावर जनरेट करता है और ड्राइव ट्रैन आगेकी तरफ है । अप्रैल 2020 तक भारत में उपलब्ध पुराणी Q5 में भी 45 TFSI बैज था और 248 BHP और 370 NM का टार्क दिया गया था,तो यह पहले जैसा ही टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ही है, लेकिन अब अपडेटेड BS6 कम्प्लेस के साथ आता है। ट्रांसमिशन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच एस-ट्रॉनिक गियरबॉक्स ही रहेगा और 0- 100 स्पीड पिचकूप लेन के लिए 6.1 सेकंड का वक्त लगता है । 2021 फेसलिफ्ट ऑडी Q5 में मुख्य रूप से केवल कॉस्मेटिक बदलाव हैं ऑडी ने कार के कर्ब वेट के बारे में कुछ खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह संभावना नहीं है कि उस में भी महत्वपूर्ण अंतर होगा।
( क्या है AWD All-wheel-drive )
Q5 का Interior
Q5 का इंटीरियर एरिया विशाल है बढ़िया थाई सपोर्ट के साथ वाइड लेग और हेड रूम है, 5 लेगों की सीटिंग कैपेसिटी है लेकिन 4 लोगों लिए स्पेस आरामदायक होगा, क्यों सेण्टर सीट लेग रूम के टिक सामने A/c कण्ट्रोल बॉक्स होने के वजह से सेण्टर सीट के पैसेंजर को कम्फर्ट से कॉमप्रामीज़े कर पड़ेगा – पीछेकी सीटों के लिए बढ़िया आर्म रेस्ट जो रियर सेण्टर सीट को फोल्ड करने पर होता है , आगेकी सीटों पर एलेक्ट्रियल एडजस्टमेंट है । ड्राइवर आर्म रेस्ट के निचे कप होल्डर जैसे यूटिलिटी स्पेस मौजूद है, सीटों में कई ऑप्शन मिलसकते है।(कस्टमर डिमांड पर )
शदर डैशबोर्ड जो हार्ड प्लास्टिक से बना है, सेण्टर पर पियानो ब्लैक से फिनिश किया गया है, मैन्युअल A/c डैलस जो 3 जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल साथ आता है । आल पावर विंडो टिंटेड कलर (में अवेलेबल है कस्टमर ऑप्शन के लिए ) है, केबिन एम्बिएंट लाइट जो 30 से भी ज्यादा कलर्स अवेलेबल है, वायरलेस्स चार्जर विथ बॉक्स है जो कार के एंटेना के साथ कनेक्ट होके बेटर मोबाइल नेटवर्क कवरेज में मदद करताहै।
इलेक्ट्रॉनिक हैंड ब्रेक और ऑटो होल्ड, स्लाईडबले और ओपनेबल ड्राइवर आर्म रेस्ट विथ बॉक्स,USB- चार्जर पोर्ट, बढ़िया ट्रांस्मिसन नॉब, डिजिटल क्लस्टर कॉकफिट जो ड्राइवर को इंजन और गाड़ी सब इंडिकेशन दिखा ता है। अजस्टेबल स्टीयरिंग( ऑटो-इलेक्ट्रॉनिक अजस्टेबले में भी मिलता है कस्टमर डिमांड पर ) स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, पार्क अस्सिट केमेरे, फुल साइज पनारोमिस सुन रूफ, 755wat bang-olufsen सराउंड साउंड सिस्टम, 10″ इंफॉरटैं सिस्टम जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्लाई सात है।
इसे भी पड़े : Hyundai nexo-What is fuel cell-hydrogen..? क्या है हाइड्रोजन फ्यूल सेल की टेक्नोलॉजी
Boot space and Car dimension
ऑडी Q5 फेसलिफ्ट में 550 ltr- का विशाल बूट स्पेस है और गाड़ी की डायमेंशन की बात करे तो लम्बाई में 4682L मिलीमीटर X चौड़ाई में 1893W मिलीमीटर X 1662H मिलीमीटर ऊँची , 2823 मिलीमीटर की व्हील बेस और 208 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लियरेन्स है।
Audi Q5 India price, लांच डेट और बॉडी कलर्स
Q5 इंडिया में इनिशियल प्राइस 55 लाख शुर होकर टॉप हेड मॉडल 64 लाख तक हो सकता है और नवंबर 2021 याने इस महीने Q5 फेसलिफ्टेड को ऑडी लांच करेगी। Q5 5 रंगों में मौजूद है : मिथोस ब्लैक मैटेलिक, इबिस वाइट, नवर्रा ब्लू मैटेलिक, फ्लोरेट सिल्वर मैटेलिक और मानसून ग्रे मैटेलिक जैसे रंगों में मिलेगा
:Mahindra XUV700 भारत में लॉन्च हुई , जानें फुल प्राइस लिस्ट, वेरिएंट और फीचर्स सहित बहुत कुछ
ऑडी Q5 की सेफ्टी रेटिंग और फ़ीचरी
ऑडी Q5 5-star रेटिंग, साथ 17 में से 16.49 पोंइट का adult occupant protection स्कोर पाया है, जो Global NCAP से टेस्ट की गयी इंडियन कार मार्किट के सबसे ज्यादा स्कोर पाने वाली गाड़ी है। और फ़ीचरी की बात करें तो Audi’s पार्क असिस्ट सेफ्टी फ्रंट, इसफिक्स सीट, नए Q5 आट airbags लैस है सात ही रियर-साइड airbags भी अवेलेबल होंगी , ABS साथ EBD और ट्रैक्शन कण्ट्रोल साथ बढ़िया सेफ्टी फीचर से भरा हुवा है।
Audi Q5 फेसलिफ्टेड रिव्यु एंड कन्क्लूजन