Price for Audi Q7 Facelift- आपको चौंका सकती है यह इसलिए है की ऑडी एक जर्मन लक्ज़री SUV कार मेकर्स में एक है, और भारत में ऑडी एक लोकप्रिय ब्रांड है। दोस्तों Win wheels car review by Ram Giri में आपका स्वागत है। आज फिर एक नए कार रिव्यु में देखेंगे Audi -Q7 फेसलिफ्ट।
Why Price for Audi Q7 is High- क्यों ऑडी कर की प्राइस इतनी ज्यादा है।
ऑडी दुनियां के तीसरे श्रेष्ट लक्ज़री कार मेकर्स में से एक है( दुनियां 15 लक्ज़री कार् ब्रांड्स) ऑडी जबरदस्त क्वालिटी के आलावा बढ़िया टेक्नोलॉजी वाले कारों को बनती है, BMW और Mercedes-Benz जैसे बड़े ब्रांड ऑडी के कॉम्पिटिटर है। इंडिया में ऑडी एक मेहेंगाब्रांड होने के बावजूद 2017,18 और 2019 में ऑडी इंडिया में लगभग – 19000 कारों को बेचा था , 2020 में bs6 और पेन्डामिक के बजहसे उतनी बिक्री नहीं हो पायी थी , तो आप अंदाजा लगा सकते है की Indian-Luxury कार मार्किट कितना बड़ा है। बडिया लक्ज़री के लिए बड़ा प्राइस भी देना पड़ता है।
Audi-Q7 फेसलिफ्ट कार है जो 2020 के सेकंड जनरेशन Q7 कुछ नए फीचर्स को ऐड और अपडेट किया है । Q7 को इंडिया में जनवरी 2022 तक यहाँ कार इंडिया में लॉन्च होने की संभावनाए है ।
इसे भी पड़े “Tiguan car price, features और क्या है ख़ास…….।
What luxury customer will get by paying Price for Audi Q7 – लक्ज़री फीचर्स
ऑडी Q7 Engine
इंडिया में लांच होने वाली 2021 की Audi-Q7- 55 TFSI 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन जो 335hp और 500Nm का टार्क क्रिएट करता है।Q7 एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ अच्छी तरह से जुड़ जाता है जो न केवल एनर्जी को रिकवर करता है बल्कि माइलेज को भी बढ़ाता है।
Audi-Q7 एक 6 सिलिंडर वाला 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ साथ Quattro (four-wheel-drive system) जो कार के ख़राब इलाकों में चरों पहिये घुमनेका फीचर देता है । वैसे कार मार्किट में अब लांच होने वाली हर सुव करें इस AWD तकनीक साथ आ रही है पर ऑडी की -Quattro AWD का खास सिस्टम सिर्फ और सिर्फ ऑडी कंपनी के हेड लाइट ये स्पेशल तकनीक देता है। और Volkswagen Audi Company की पैरेंट कंपनी है ( यह आपके इनफार्मेशन के लिए )
.इसे भी पड़े: रीनॉल्ट ZOE इलेक्ट्रिक कार जो एक चार्ज दे 300KM तक का माइलेज
Q7-परफॉरमेंस
एक बड़ी SUV कार होते हुवे इस करके परफॉरमेंस में कोई कोई कमी नही है electronically-limited top speed 250kmpl को यहाँ कार सिर्फ 5.9 सेकंड रीछ करती है। Q7 की यह तकनीक से इंजन का 85 प्रतिशत पावर पहिचे के पहियों या 70 प्रतिशत आगेके पहिये पर जाता है जिससे गाडीकी परफॉरमेंस में जबरदस्त बदलाव आता है। Quattro system Q7 से परफॉर्मेंस और फ्यूल एफ्फिएन्सी के लिए पावर को फ्रंट और रियर एक्सेल 60:40 में भी स्प्लिट करती है। जो ऐसे फीचर्स ही high valuable price for Audi बनती ही
ऑडी -Q7 का एक्सटेरियर।
सबसे पहले Q7 के फ्रंट फासिया पर नजर डाल ते ही आपका ध्यान आकर्षित करनेवाला क्रोम से बना एक बड़ा ग्रिल जो अपने पुनरे कार से अपडेट है, ग्रिल वर्टिकल लाइन के साथ AUDI 4 ring वाला LOGO एक रिच लक्ज़री फील देता है । डाउन एज पर डायमंड मेष वाले एयर इलेट्स और एक ग्रे-शैनी लोअर पानल जो बढ़िया लुक देती है ।

इसे भी पड़े:Tata car new model-Punch-Check safety,Price-car review by Ram Giri
Matrix LED Headlamps
एक खास तरीकेके हैडलैम्प्स है जो कंप्यूटर सेंसर और ECU टेक्नोलोजी से बने है जो कार के व्हील मोशन पर हेडलाइट की रौशनी को घुमाता है याने अगर आप की कार के स्टीयरिंग को राइट साइड को घुमाएंगे तो हेड लाइट की रौशनी भी उसी तरफ शिफ्ट हो जाएगी । The vehicle-mounted camera के सेंसर जो इंफ्रारेड लाइट को जेनरेट करती है जिससे सामने रोड पर होरही हरकत को कंप्यूटर सेंसर डिटेक्ट करके सिर्फ उतनी जगह की रौशनी को ढकती या बंद करदेती है , जिससे सामने आने वाली गाड़ी या इंसानो पर Q7 का डेज हेड लाइट नहीं पड़ती और सामने आने कार और इंसानो आगे का रास्ता टिक से दीखता है।
और भी बोहत कुछ इस MATRIX Headlamps me जानना है तो इस लिंक पर क्लिक करें :Matrix LED Headlights: Redefine Adaptive Front-lighting With Smart High Beam Technology
Q7 20 इंच के शानदार अलोय व्हील और बढ़िया व्हील आर्च पानल , नए लुक वाले LED टेल लाइट प्ले ऑप्शन के साथ , स्लिम एंड शार्प इंडिकेटर सो सीदे तौर पर दिखाई भी नहीं आती है, साथ क्रोम स्ट्रिप जो टेल लाइट्स को एक रिच फिनिश देती है । क्लासिक डोर हैंडल्स और बॉडी लाइन जो कार को अच्छा फिनिश देती है । बॉटम में हाई कंट्रास्ट वाले डार्क कलर के स्टीड प्लेट और 2 शार्प डिज़ाइन वाले एक्सॉस्ट जो चरो कोटेड है। रियर हैडेड केमेरा और 4 रिंग वाले ऑडी का LOGO है ।
इसे भी पड़े : Hyundai nexo-What is fuel cell-hydrogen..? क्या है हाइड्रोजन फ्यूल सेल की टेक्नोलॉजी
Q7-Colors-option
ऑडी Q7 इन 8 रंगो में उपलब्द होंगी -Carrera White,Night Black,Barrel Brown Metallic,Florett Silver Metallic,Galaxy Blue Metallic,Glacier White Metallic,Navarra Blue Metallic और Orca Black Metallic.
क्यों-7 की डायमेंशन
पुराने Q7 से नयी फेसलिफ्टेड थोड़ी बड़ी है याने 11 मिलीमीटर लम्बा है और कुल लम्बाई 5063 मिलीमीटर X चौड़ाई 1970 मिलीमीटर X 1781 मिलीमीटर ऊँची है, हालांकि व्हील बेस कोई बदलाव नहीं किया गया है , 2994 मिलिमटेर ही है, 200 मिलीमीटर की ग्राऊंड क्लीयरेंस मिलता और खराब इलाकों में Q7 अपनी ग्राउंड क्लीयरेंस को 6 सेंटीमीटर तक ऊपर करता है अच्छे रास्तों में 3 सेंटीमीटर तक निचे अपने आप एडजस्ट हो जाता है और Q7 कुल वजन 2445 Kg है ।

जैसे ही कार के अंदर बैठेंगे तो आप नोटिस कर सकते है एक बढ़िया लेगरूम , सीटों में नोरनल , कंफर्ट और स्पोर्टी जैसे ऑप्शन ग्राहक मिलेंगे अगर आप लॉन्ग ड्राइविंग के शौकीन हो तो स्पोर्टी सीटों को ना चुने, सारे सीट इलेक्ट्रिकल अडजस्टिंग फीचर है , अगर हेड रूम की बात कर तो सीट से रूफ तक का हाइट 1.8 मत्र तक होता जो बढ़िया हेड रूम साइज है , अगर पैनोरमिक सोनरूफ़ ऑप्शन करेंगे तो हेड रूम थोड़ा ज्यादा मिलेगा । इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग एडजस्ट फीचर जो बेस Q7 ये मैन्युअल था पर इस कार में अपडेटेड है ।
फिचके सीट्स के बारे में बात करें तो बढ़िया लेग और हेड रूम मिलता है साथ ही पुश-बाक ऑप्शन
इसे भी पड़े : इसे भी पड़े:Volkswagen taigun 5 seater price, images, launch date और भी कुछ खास
Q7-infortaiment
इंटीरियर के मामलेमे Q7 से ज्यादा Q8 को लोग पसंद करते है । पर फेसलिफ्टेड Q7 को भी शामे इंटीरियर् से अपडेटेड किया गया है पुराने Q7 के तुलना में फेस लिफ्टेड कार में एयर कंडीशन के अड़जस्टबल मैन्युअल डायल और सारे मैन्युअल बटन्स को टच- स्क्रीन फीचर में बदल दिया है इस कार में 3 बड़े टच स्क्रीन मिलेंगे उसे पहला है वर्चुवल कॉकफिट – जो स्पीडो मीटर गियर इनफार्मेशन, टायर प्रेशर जैसे सारे इंडिकेशन डिस्प्ले करता है , दूसरा स्क्रीन 8.6″ जो एयर कॉन्डीशन डिस्पली है और तीसरा-8.8 ” स्क्रीन जो इंफोटेनमेंट डिस्पय जो G-P-S , एण्टटेन्मेंट आदि के लिए यूज़ होता है ।
D” कट वाला स्टीयरिंग व्हील जो कण्ट्रोल बटन्स के सात आता है , जबरदस्त फाब्रिक वर्क वाला डाशबोर्ड और बढ़िया पियानो ब्लाक फिनिश जो बढ़िया लुक देता है । एम्बिएंट लाइटिंग, डोर पर पावर विंडो बटन , हाई क्वालिटी वाले स्पीकर्स- जो हर डोर पैर 2 स्पीकर याने कील 8 स्पीकर है , 4 स्पीकर डैशबोर्ड पर, 4 ट्वीटर जो high frequency drivers on the front A pillars पर, 2 स्पीकर्स और 1 sub-woofer / bass फीचे स्पेयर व्हील वेल में , एक स्पेशल एम्पलीफायर जो कार के सभी स्पीकरों को पावर देता है और कार के बूट के दाईं ओर स्थित होता है।
इसे भी पड़े :Mahindra XUV700 भारत में लॉन्च हुई , जानें फुल प्राइस लिस्ट, वेरिएंट और फीचर्स सहित बहुत कुछ
डोर्स , और गियर नॉब पर बने बढ़िया यूटिलिटी बॉक्सेस जो मोबाइल वाटर बोतल आदि रखने के लिए व्यवस्ता है । ड्राइवर कंफर्ट के लिए लेफ्ट हैंड आरएमरेस्ट जो स्लाईडाबल टिक एआरएम रेस्ट निचे एक एक बड़ा यूटिलिटी स्पेस जो USB सप्लाई प्लग के साथ मिलता है। रियर कैमरा सिस्टम 3d 360 डिग्री व्यू के साथ आता है ।
रियर डिकी को 50cm X 1.5mtr width X 75 cm height वाला बड़ा ट्रंक मिलता है , जो थर्ड रौ के सीटोंको फोल्ड करके और ज्यादा स्पेस बना सकते है,जो कोई लम्बा और भरी सामान लाद सकते हो।
ऑडी -Q7 की Safety features
- Electronic Stability Control with Off-Road mode, Traction Control, and Secondary Collision Brake assist. आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, हाई टेक्नोलॉजी वाले केमेरा सेंसर और रेडर सिस्टम जो कार चलते हुवे किसी चीज या इंसान के करीब होते हुवे डिटेक्ट करके ऑटोमेटिकली ब्रेक लगा देता है। (इसे ESC-AEB, ESP, और DSE के नाम से भी बुलाते है)
- An electro-mechanical parking brake- जो पार्किंग को इसी बनती है ।
- Anti-lock braking system with Brake Assist and Electronic Brake-Pressure Distribution. जो बढ़िया ब्रेकिंग सिस्टम है ।
- Tire pressure monitoring system- जो हर टायर की प्रेशर मेजर को इंडिकेट करता है ।
- 6 स्टैण्डर्ड एयरबैग , और ANCAP safety से q7 5 स्टार रेटिंग लेनेवाली बढ़िया कार है सेफ्टी रेलटेड वीडियोस के लिए यहाँ क्लिक करें ।
इसे भी पड़े :MG Astor launch date, price,features-Hindi
Price of Audi Q7 and Launch date
ऑडी Q-7 को अगले साल याने 2022 के जनवरी लांच किया जा सकता है और इसकी प्राइस 1 करोड़ से लेकर 1.2 करोड़ तक हो सकता है।